प्रदेश में खिली धूप,एक बार फिर बदलेगा मौसम,बर्फबारी का अनुमान
शिमला / 26 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश में व्हाइट-क्रिसमस के बाद अब न्यू-ईयर पर भी बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 27 दिसंबर की रात से 28 और 29 दिसंबर को प्रदेश के सात जिलों में जोरदार बर्फबारी हो सकती है। इस बर्फबारी का मुख्य असर चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिलों पर होगा। इसके बाद 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे प्रशासन को सड़कों को खोलने और टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने का पर्याप्त समय मिल जाएगा।
देशभर से सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए इन हिल स्टेशनों पर पहुंचेंगे, खासकर शिमला, कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फ देखने का मौका मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में यह मौसम टूरिज्म के लिहाज से बेहद खास होने वाला है, जहां पर्यटक बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर सकते हैं।
नए साल के जश्न के बीच हिमाचल के हिल स्टेशनों पर बर्फबारी का अनुभव एक यादगार पल साबित हो सकता है।