Site icon NewSuperBharat

फागला में छत से गिरे दो व्यक्ति में चली गई एक की जान, दूसरे की हालत बताई गई है स्थिर

 सुंदरनगर / 17 अगस्त/राजा ठाकुर/

सुंदरनगर के बोबर पंचायत में अंधेरे में छत से पांव फिसल गिर कर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनमें एक की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है, जबकि दूसरा आईजीएमसी में उपचाराधीन है। दोनों बीपीएल परिवार से संबंधित है और अत्यंत गरीब बताए गए है। जानकारी के अनुसार बोबर पंचायत के फागला गांव में रमेश कुमार उर्फ नीटू 44 पुत्र स्व.जय राम और खजानु राम पुत्र मंगतू राम देर रात को छत पर आए, लेकिन अंधेरे के कारण पांव फिसल गिर कर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए है।

 दोनों को निजी वाहन पर जीत राम और चमन ठाकुर ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देकर प्राथमिक उपचार के बाद शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उपचार के दौरान नीटू की मौत हो गई है जबकि दूसरे खजानु राम की इलाज चल रहा है, उसकी हालत स्थिर बताई गई है। स्थानीय प्रधान मीना और उपप्रधान सोम नाथ सहित समाजसेवी परस राम ने सरकार से पीडि़त परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग करने के साथ कहा कि मृतक के परिवार में पत्नी और 14 और 15 वर्ष की दो लड़कियां और छोटा एक बेटा है और गरीब है। बयान दोनो घायलों की जानकारी मिली है, दोनों को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। 

Exit mobile version