*राज्य स्तरीय नलवाड़ क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन टीम दूसरे दौर में प्रवेश
सुंदरनगर / 5 मार्च / राजा ठाकुर
सुंदरनगर राज्य स्तरीय नलवाड़ क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरवार को पहला मैच न्यू इंडिया और वेटरनरी के बीच में हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू इंडिया ने 92 लक्ष्य दिया। कमल सिंह ने 37 गेंद खेलकर 47 रन बनाए और वीरेंद्र ने 9 गेंद में 13 रन बनाए। इसके जवाब में दूसरी टीम ने 6 विकेट से मैच को जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया दूसरे मैच में ब्रदर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन का लक्ष्य दिया जिसमें दूसरी टीम ने 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार ब्रदर 11 दूसरे दौर में प्रवेश किया।
तीसरा मैच रिवालसर और सुकेत क्लब के बीच में हुआ। जिसमें रिवालसर पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 का लक्ष्य दिया। जिसमें बॉलिंग करते हुए अनिल गुलेरिया ने चार विकेट चटकाए और दिव्य प्रकाश ने 2 विकेट चटकाए, अभिषेक ने 2 विकेट लिए। इनके जवाब में सुकेत इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट से विजय प्राप्त की और दूसरे दौर में प्रवेश किया।