सुंदरनगर / 06 अगस्त / राजा ठाकुर
नगर परिषद सुन्दरनगर के सलाह वार्ड में हिमाचल प्रदेश की प्रथम नवग्रह वृक्ष वाटिका बनाई गई है। इस वाटिका का नाम स्थानीय देवता के नाम पर देव बीजू नवग्रह वृक्ष वाटिका रखा गया है। जहां वाटिका का निर्माण किया जा रहा है वहां पहले भंग के पौधे उगें होते थे तथा यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था। इस सभी से तंग आकर अभिषेक सोनी ने यहां साफ-सफाई कर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया तथा अकेले ही इस अभियान की शुरुआत कर दी। समय बीतने के साथ साथ स्थानीय वार्ड वासियों ने भी इस कार्य में सहयोग करना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में रोशन लाल ठाकुर ने यहां अपने घर में लगे वृक्षों को वाटिका में रोपित किया। वाटिका में नवग्रह के वृक्षों को लगाया जा रहा है। यह वाटिका हिमाचल प्रदेश में प्रथम वाटिका है जहां नवग्रह के वृक्ष एक साथ लगे हुए हैं। इस वाटिका में पीपल, बड़, शम्मी, गुलर, आमला, पलाह, शम्मी, नीम, पुठकांडा, दरुव, द्रव, केला, रुद्राक्ष, बील, ऊमरों, पान, चंदन, सहंश्रपाली, देवदार, बान, अनार, दाडू, जामुन, लुकाठ, आम, करयाले तथा पाजा सहित अन्य सजावटी पौधे रोपित किए गए हैं। सनातन धर्म में नव ग्रहों के वृक्षों की पूजा करना से ग्रहों के बुरे प्रभाव से स्ंवय ही कमी आती है। यहां इस वाटिका में नवग्रह वृक्ष एक साथ मिल जाएंगे जिससे जनता को यहां पूजा अर्चना करने में आसानी होगी। आज देव बीजू नवग्रह वृक्ष वाटिका में नवग्रह वृक्षों को रोपण विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर पूनम शर्मा, अध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर ने मुख्यातिथि के रूप में , दीपक सेन उपाध्यक्ष, नगर परिषद सुंदरनगर, समस्त नगर परिषद सदस्यों ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की तथा पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण किया।
समस्त सलाह वार्ड के वासियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथी ने संम्बोधित करते हुए कहा कि यह हमारे सुंदरनगर के लिए गर्व का विषय है कि हमारे नगर परिषद सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश की प्रथम नवग्रह वृक्ष वाटिका का निर्माण किया गया है। हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के रूप में जाना जाता है तथा यहां कण कण में देवी देवताओं तथा ऋषि मुनियों का वास है । इस वाटिका के निर्माण से इस क्षेत्र का महत्व धार्मिक रूप से और बढ़ गया है। वाटिका के निर्माण, विकास तथा सैदंर्यकरण के लिए नगरपरिषद सुंदरनगर के द्वारा संपूर्ण सहयोग किया जाएगा ताकि आने वाले समय में इस वाटिका का सुन्दर रुप हम सभी को देखने के लिए मिले। वाटिका की शुरुआत करने के लिए उन्होंने अभिषेक सोनी तथा उनके साथ जुड़े सभी सलाह वासियों का धन्यवाद किया। अभिषेक सोनी ने बताया है कि रोशन लाल ठाकुर तथा स्थानीय बच्चों का इस वाटिका निर्णय में संपूर्ण सहयोग मिला है तथा जल्द ही देव बीजू नवग्रह वृक्ष वाटिका में नवग्रह वृक्ष के लिए जन सहयोग से उचित स्थान बनाया जाएगा। मोहित चुग ने वाटिका में बैठने के लिए अपने ओर से तीन बैंच भेट स्वरुप प्रदान किए। इस अवसर पर सुभाष सोनी, मोहित चुग, प्रविण अग्रवाल, राज कुमार,रामधन, प्रशांत, शैवी, यनिश, नेत्र पाल ठाकुर, प्रदिप, सुकेत सर्व देवता कमेटी, श्रीमती सरोज शर्मा, अध्यक्ष रोटरी क्लब सुंदरनगर तथा सदस्य, देव बाला टिक्का मंदिर कमेटी हलेल तथा संस्कार एवं परामर्श केंद्र सुंदरनगर के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिरकत की।