December 25, 2024

सुंदरनगर के नावडा युवक मंडल के मनाया वन महोत्सव, पौधारोपण करौली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

0

सुंदरनगर / 4 अगस्त / राजा ठाकुर

युवक मंडल नावड़ा के सदस्यों ने पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया। युवक मंडल के प्रधान मूलक राम ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में आम जनता को हर सीजन में परिवार के प्रत्येक सदस्य को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जो कोई भी त्यौहार और उत्सव जन्मोत्सव शादी की सालगिरह या अन्य कोई कार्यक्रम का आयोजन होता है। तो सभी को उस दिन भी अपने नाम अपने बेटा बेटी अपने पूर्वजों के नाम पर एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी सुरक्षा करने का भी जिम्मा खुद को लेना चाहिए ताकि क्षेत्र में समय-समय पर अगर पौधारोपण होता रहेगा तो आने वाले समय में लोगों को यहां का वातावरण और भी मनमोहक सुंदर और प्रदूषण रहित मिलेगा। हम ऐसा करके अपने आने वाली पीढ़ी को भी एक नई सौगात जो है और शुद्ध वातावरण के रूप में देंगे।

मूलक राम प्रधान युवक मंडल 

इस अवसर पर हरीश कुमार नंदकिशोर पंकज कुमार योगराज सनी आनंद निर्मल तेजेंद्र कुमार करण अक्षय पीयूष योगेश सभी सदस्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया यह कार्यक्रम सतीश कुमार हटगढ़ बीट की देखरेख में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *