सुंदरनगर / 4 अगस्त / राजा ठाकुर
हिमाचल में डॉक्टर्स ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं । आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी मेडिकल ऑफिसर एसोसिशन के वेतन कटौती की मांग पर किए गए स्ट्राइक के ऐलान का समर्थन किया है। इस दिशा में मंगलवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन जिला मंडी की इकाई ने भी वेतन कटौती करने के मामले का काले बिल्ले लगाकर जोरदार विरोध किया।
जिला मंडी के प्रधान जितेंद्र रुड़की और महासचिव विशाल जमवाल ने कहा कि मंडी जिला के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर वेतन कटौती के मामले का विरोध जताया। वेतन कटौती पर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने ये ऐलान किया है। नौ अगस्त तक यदि डॉक्टर्स की वेतन कटौती की मांग को वापिस नहीं लिया गया तो सुबह दो घंटे अस्पतालों में मरीजों को दिक्कत आ सकती है। मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने इस बाबत साफ किया है कि आज से डॉक्टर्स काले बिल्ले लगाएंगे और यदि मांग न मानी तो नौ बजे से सुबह दो घंटे दो डॉक्टर्स पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे। संघ के राज्य महासचिव डॉक्टर पुष्पेन्द्र ने कहा है कि इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष भी रखा जाना है।