शिक्षकों को विश्वास में लिए बिना ना बनाई जाए तबादला नीति **पदोन्नत प्रवक्ता संघ ने सरकार को चेताया
*शिक्षा उपनिदेशक से मिलकर ऑनलाइन पढ़ाई पर की चर्चा और दिए सुझाव
सुंदरनगर / 17 जुलाई / राजा ठाकुर
हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने हिमाचल सरकार की तबादला को लेकर जो नीति का प्रयोग शिक्षा विभाग के ऊपर किया जा रहा है। इस संदर्भ में स्कूल प्रवक्ता संघ का तर्क है कि हिमाचल सरकार को इसमें सभी अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल को भी विश्वास में लेकर नीति बनानी चाहिए। पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य महासचिव कमल किशोर शर्मा का कहना है कि अगर सरकार यह तबादला नीति सभी संगठनों के साथ सामूहिक रूप से विचार-विमर्श करके करती है । तो इसके दूरगामी परिणाम सार्थक आएंगे। अन्यथा बिना शिक्षक संघ के विचार विमर्श के इस तरह की तबादला नीति थोपना किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं होगा।
कमल किशोर शर्मा का कहना है कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में जिला उप शिक्षा निदेशक सुरेंद्र पाल शर्मा ने कार्यभार संभाला है और कोरोना काल में जो शिक्षा का स्तर में बदलाव आया है। उस के संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और ऑनलाइन शिक्षा पर भी चर्चा करके विचार विमर्श किया और यह तय किया गया कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई सुचारू रूप से करवाई जाए। क्योंकि आगामी समय में बच्चों को विभिन्न विषयों में परीक्षा के लिए अध्यापकों द्वारा ही तैयार किया जाना अति आवश्यक है। इसके साथ ही उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक अमरनाथ राणा से भी मुलाकात की और सरकार द्वारा इन 2 पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। संघ ने तबादला नीति के संदर्भ में मुख्यमंत्री से मांग की है कि सरकार शिक्षा विभाग के सभी अध्यापक संगठनों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर बुलाकर विचार विमर्श करें एवं सुझाव लेकर के लिए एक अच्छी नीति बनाई जा सकती है।
इस अवसर पर जिला प्रधान दर्शन सिंह राणा महासचिव राजीव चंदेल प्रदेश सह सचिव मुख्तयार गुलेरिया सरकाघाट के प्रधान राजेश चड्ढा सदर मंडी के प्रधान राजन गुलेरिया बल्ह के प्रधान धर्मेंद्र कुमार सुंदरनगर के प्रधान हेम सिंह करसोग के प्रधान जय प्रकाश गुप्ता ड्रांग महासचिव रूप सिंह कटारिया और महेंद्र गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।