वन्य प्राणी अपराध पर वन अधिकारी सीखेंगे कानूनी दाव
पेंच सुंदरनगर वन रेंजरज कालेज में दो दिवसीय वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल प्रशिक्षण का आगाज सुंदरनगर, 5 मार्च (राजा ठाकुर ): सुंदरनगर वन प्रशिक्षण संस्थान एंव रेंजरज कालेज में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गई। जिसमें वन अधिकारी व रक्षक वन्य प्राणी अपराध पर कानूनी दाव पेंच सीखेंगे। वीरवार को प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ पर हि.प्र.व.से. उप-निदेशक समन्वय चंद्रशेखर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग के विभिन्न वन वृतों से वन मंडलाधिकारी, सहायक अरण्यपाल, वन परिक्षेत्राधिकारी तथा वन रक्षक 31 प्रतिभागी वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल पर ट्रेंड किए जा रहे है। प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य वन्य प्राणी अपराध विषय में नवीनतम संशोधित नियमों, अन्वेषण, जांच तथा नियन्त्रण से वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला वन्य प्राणी अपराध नियंत्रण व्युरो नई दिल्ली के द्वारा वन प्रशिक्षण संस्थान एंव रेंजरज कालेज के सौजन्य में मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी डा. सविता के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को वन्य प्राणी अपराध नियंत्रण व्युरो नई दिल्ली (वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल व्युरों) से अधिकारी व विशेषज्ञ वन्य प्राणी अपराधों के नवीनतम नियमों तथा उपायों के अनुसार पकडऩे तथा न्यायालय तक केश चालान करने और वन्य जीव अपराध की वैशविक परिदष्य की वर्तमान नियमों का प्रशिक्षण देगे ताकि उपरोक्त प्रतिभागी अधिकारी एंव कर्मचारी उन नवीनतम जानकारियों का उपयोग अपने अपने कार्यक्षेत्रों में बेहतर तरीके से कर सकें।