सुंदर नगर बाजार में दुकानों के बाहर सामान सजाने पर कटेगा चालान
**नगर परिषद ने दी 3 दर्जन दुकानदारों को चेतावनी
सुंदरनगर / 5 फरवरी / राजा ठाकुर
सुंदर नगर शहर की दुकानों के बाहर सामान रखने पर नगर परिषद कड़ी कार्रवाई करेगी। नगर परिषद ने बुधवार भोजपुर, सिनेमाचौक और अंबेडकरनगर के 30 दुकानदारों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वीरवार से चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सड़क पर सामान रखने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि नगर परिषद ने पहले चरण में 30 दुकानदारों को चेतावनी दी है। इसके अगले चरण अन्य दुकानदारों को भी चेतावनी जारी की जाएगी। अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमों के तहत 25 से 250 रुपये तक चालान करने की व्यवस्था होगी। बुधवार को भोजपुर, सिनेमाचौक और आंबेडकर नगर का दौरा करने पर वहां अधिकांश दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का सामान दुकान से बाहर सड़क पर रखा हुआ पाया गया। जिस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि पहले चरण में 30 दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई है। वीरवार से चालान प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।