शिमला / 17 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना जिले की हरोली तहसील के बाथू के पास कैलुआ गांव में शनिवार रात झोपड़ियों में लगी भीषण आग की घटना में एक महिला और दो बच्चों सहित तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में महिला सहित उसके दो बच्चे जिंदा जल गए जो अत्यंत हृदयविदारक है। घटना में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है जो पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं।