Site icon NewSuperBharat

गर्मी के कारण बदल गया हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्‍मकालीन स्‍कूलों का समय

शिमला / 02 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण स्‍कूलों का समय बदल दिया गया है। निदेशक उच्‍च शिक्षा डा.अमरजीत शर्मा की ओर से जारी पत्र में आदेश दिया गया है कि स्‍कूलों का समय सुबह सात बजे से साढ़े बारह बजे या साढ़े सात बजे से 12.50 बजे तक किया जा सकता है।

सभी स्‍कूलों के प्रधानाचार्यों एवं मुख्‍याध्‍यापकों एवं जिला उपनिदेशकों को लिखे पत्र के मुताबिक इन आदेशों को उच्‍च प्राथमिकता देनी होगी।गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में गर्मी के कई रिकार्ड टूटे हैं।

ढाई दशक के बाद यह पहला ऐसा अप्रैल माह बीता है जिसमें हिमाचल प्रदेश में वर्ष नहीं हुई। और तो और मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी दो तीन बार सही साबित नहीं हुए हैं। पंजाब से सटे ऊना जैसे क्षेत्रों मेंतो गर्मी का प्रकोप रहा ही है, कांगड़ा और मंडी जैसेजिलों में भी गर्मी पूरे उफान पर है।

Exit mobile version