उत्तर प्रदेश / 16 जून / न्यू सुपर भारत
देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालात यह है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गर्म मौसम लोगों के जीवन में मुश्किलें लेकर आता है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए शिक्षा विभाग बड़े फैसले ले रहा है. उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग ने बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद बोर्ड और कक्षा 1 से 8 तक के मान्यता प्राप्त स्कूलों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश 28 जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
पहले ये छुट्टियां 15 जून तक चलती थीं. हालाँकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छुट्टियाँ बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद नौनिहाल के स्कूल जून के अंत यानी 28 जून तक बंद रहेंगे। शिक्षा बोर्ड के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, 25 जून से शिक्षकों को सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूलों में काम करना होगा और अन्य प्रशासनिक काम निपटाने होंगे. 28 जून से बच्चों के लिए स्कूल खुल जाएंगे।