December 27, 2024

Summer Festival -2022 पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में दिनांक 02-06-2022 से 04-06-2022 तक किया जाएगा आयोजित

0

धर्मशाला / 9 मई / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त गन्धर्वा राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि  समर फेस्टिवल-2022 पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में दिनांक 02-06-2022 से 04-06-2022 तक आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान शाम 02-06-2022 से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  जिसमें विभिन्न कलाकार जैसे पार्श्व गायक, हास्य कलाकार, पंजाबी गायक, कव्वाली/सूफी गायन  प्रदर्शन आदि आयोजित किए जाएंगे। 

इस अवसर एस  डी एम शिल्पी वेकता , ज़िला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी  सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *