सुल्तानपुर स्कूल में दी आपदा प्रबंधन की जानकारी
कुल्लू / 19 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वीरवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में आपदा प्रबंधन पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। प्राधिकरण के समन्वय प्रशांत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं और शिक्षकों को अग्निकांड की घटनाओं से बचाव तथा अग्निशमन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आधुनिक उपकरणों से लैस अग्निशमन और होमगाड्र्स के बचाव दस्ते ने आग बुझाने और बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया। इस बचाव टीम का नेतृत्व अग्निशमन केंद्र कुल्लू के प्रभारी दुर्गा सिंह और होमगाड्र्स कंपनी कमांडर दिले राम ने किया। इससे पहले छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, साइंस प्रभारी जूही चड्ढा, अन्य शिक्षक और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कानूनगो सुंदर सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
.0.