सुल्तान उल कौम महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया की 304 वीं जयंती 3 मई को हर्षोउल्लास से मनाई जाएगी-मुकेश वालिया
नारायणगढ़ / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
18 वीं शताब्दी के महान योद्धा सुल्तान उल कौम महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया की 304 वीं जयंती 3 मई दिन मंगलवार को आहलुवालिया धर्मशाला नारायणगढ़ में धूमधाम से मनाई जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए आहलुवालिया सभा के प्रधान मुकेश वालिया ने बताया कि महाराजा जस्सा सिंह आहलुवालिया की जयन्ती समारोह पर आयोजित होने वाले समारोह के मुख्यतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल होगें तथा कार्यक्रम के अतिविशिष्ठ अतिथि सांसद रतन लाल कटारिया व सांसद नायब सिंह सैनी होगें।
उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ की समस्त आहलुवालिया बिरादरी के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इस समारोह में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भारत सरकार के जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य मोहन सिंह आहलुवालिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजय पाल सिंह आहलुवालिया, हरियाणा के वित आयोग के पूर्व सदस्य राजेन्द्र मोहन वालिया (रोशा) व उद्योगपति प्रमोद वालिया तथा रमेश वालिया खिजराबाद हरियाणा शिरकत करेगें। उन्होंने बताया कि 3 मई को प्रात: 8.15 बजे श्री सुखमणी साहब पाठ होगा तथा मुख्यतिथि का आगमन प्रात: 11 बजे होगा। प्रितिभोज दोपहर 1.30 बजे होगा।