Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में बेटियों को लेकर सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, सरकार बनाएगी कमेटी…..

शिमला / 17 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश की बेटियों के भविष्य को मजबूत करने के लिए सरकार बेहतरीन फैसले ले रही है। सरकार प्रदेश की बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की तैयारी कर रही है। सरकार इस उद्देश्य के लिए एक समिति का गठन करेगी. इससे बेटियों को अपना भविष्य बनाने के लिए अधिक समय मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शूलिनी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया. सुक्खू ने कहा कि विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए पढ़ने वाली बेटियों की संख्या अधिक है।

जब सभी के अधिकारों का सम्मान होगा तभी समाज प्रगति कर सकता है। शिक्षित युवाओं को राजनीतिक रूप से आगे आना चाहिए। संसद में 92% विधायक ग्रेजुएट हैं। सफलता का रास्ता असफलता से होकर गुजरता है। युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

Exit mobile version