शिमला / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा की सुखविंदर सिंह सुक्खू वह फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही पिट गई है। सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के अंदर बौखलाहट है और कांग्रेस का पतन हो चुका है। कोई भी व्यक्ति कांग्रेस में रहना ही नहीं चाहता है। सुधीर शर्मा ने कहा कि अगर उनको अभी भी लगता है कि जो 34 विधायक बचे हैं वे रहेंगे तो वह गलतफहमी में है। सुधीर शर्मा ने कहा कि जिनको यही पता नहीं चला कि नौ विधायक कब चले गए उन्हें आगे का पता नहीं है और ना ही उन्हें कोई बताने वाला है।