Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में आर्थिक संकट के बीच सुक्खू सरकार ने 1 लाख रुपये बढ़ाया वेतन

शिमला / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गंभीर आर्थिक संकट के बावजूद हिमाचल बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड (HPBOCWB) के चेयरमैन की तनख्वाह में एक लाख रुपए का इजाफा किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मार्च में कांगड़ा जिला के कांग्रेस नेता नरदेव कंवर को HPBOCWB का चेयरमैन नियुक्त किया था।

नई सैलरी 30 हजार से बढ़कर 1 लाख 30 हजार रुपए

नरदेव कंवर की तनख्वाह अब 30 हजार के बजाय 1 लाख 30 हजार रुपए कर दी गई है। इसके साथ ही उन्हें भत्ते और दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी। यह अधिसूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और जनता के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

Video : प्रदेश में आर्थिक संकट के बीच सुक्खू सरकार ने वेतन 1 लाख रुपये बढ़ाया

वेतन वृद्धि पर उठने लगी हैं आलोचनाएं

आर्थिक संकट के बावजूद चेयरमैन की सैलरी में इतनी बढ़ोतरी पर आलोचनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने इस पर तंज कसते हुए लिखा है कि “एक दौर था जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, और अब यह दौर है।” उन्होंने HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी बढ़ाने के आदेशों की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिससे विरोध और आलोचना की लहर बढ़ गई है।

♦️ वीडियो : यमराज और चित्रगुप्त ने सड़क पर शुरू की भूतों की कूद प्रतियोगिता

Exit mobile version