November 25, 2024

खिलाड़ियों एवं युवाओं को समर्पित किया वॉलीबॉल खेल मैदान

0

रोपड़ी गांव में प्रधान कंचन धरवाल एवं उपप्रधान राकेश डोगरा ने किया उद्घाटन

सुजानपुर / 28 फरवरी / अनूप

खिलाड़ियों एवं युवाओं को पंचायत प्रतिनिधियों ने वॉलीबॉल खेल मैदान समर्पित करके खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया है। रविवार को जिला हमीरपुर ग्राम पंचायत ढनवान के रोपड़ी गांव में प्रधान कंचन धरवाल एवं उपप्रधान राकेश डोगरा ने खेल मैदान का उद्घाटन किया। प्रधान एवं उप प्रधान ने इस मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से युवा वर्ग शारीरिक एवं मानसिक विकास का तो लाभ ले भी सकते हैं, साथ ही इस क्षेत्र में एक अच्छा करियर भी बनाया जा सकता है।

उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने एवं खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। व खेल के माध्यम से अपने आप को स्वस्थ रखकर देश को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया जा सकता है। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय युवाओं ने पंचायत प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रकाश चंद, प्यार चंद, अजय कुमार, मनोज कुमार धरवाल, राजेश, जिमी शेख, मनोज कुमार, पवन, टीना, अनिल कुमार, अनीश ठाकुर एवं अन्य युवा वर्ग उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *