सेना के एक जवान की मौत,छुट्टी पर आया था घर
हमीरपुर / 23 जून / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर के भटलंबर गांव के पास एक बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार सेना के एक जवान की मौत हो गई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुजानपुर निवासी 37 वर्षीय सुरेश कुमार सुजानपुर से बजरोल की ओर जा रहा था, जबकि बस हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबेरी जा रही थी।
भटलंबर गांव के पास मोड़ पर मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार सुरेश कुमार भारतीय सेना में कार्यरत था और इन दिनों छुट्टियों में घर पर था। सुजानपुर विधानसभा सीट से विधायक कैप्टन रणजीत ने हादसे पर दुख जताया है.