November 16, 2024

डमटाल पुलिस थाना में हवालात खुदकुशी मामले में न्यायधीश ने किए ब्यान कलमबद्ध

0

नंगलभुर 10 नम्बर (विकास) डमटाल पुलिस थाना लॉकअप में चिट्टे के आरोपी द्वारा फंदा लगा कर  खुदकुशी मामले में न्यायिक जाँच के आदेश जारी हुए थे । जिस पर शनिवार को कांगड़ा न्यायलय के एसीजेएम विवेक शर्मा डमटाल पुलिस थाना में पहुंचे इस दौरान मृतक की पत्नी और उसके परिजनों को न्यायिक जांच के दौरान उपस्थित होने को कहा गया था ओर मृतक के परिजन ओर उसकी पत्नी डमटाल थाना में पहुंचे थे।डमटाल पुलिस थाना में शनिवार को न्यायिक जांच के दौरान पहुँचे सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक न्यायधीश विवेक शर्मा ने डमटाल पुलिस थाना के परिसर में बनी  हवालात जहाँ मृतक आकाश ने बने रोशनदान में कम्बल से फंदा लगा खुदकुशी कर ली थी, की जगह का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए इस जांच के दौरान उन्होंने पुलिस थाना के परिसर में हर पहलू की बारीकी से जांच की ओर पुलिस कर्मियों ओर अधिकारियों के ब्यान कलमबद्ध किए।जांच के दौरान डमटाल पुलिस थाना में पहुंचे मृतक के परिजनों ने सुबह से ही डेरा जमाए हुआ था इस दौरान न्यायधीश ने मृतक के परिजनों के करीब पांच लोगों जिनमे मृतक की पत्नी पल्लवी ओर उसकी बहन रोमा ओर उसके परिजन रणजीत सिंह, विशाल, कुलविंदर के ब्यान कलमबद्ध किए जिस में मृतक के परिजनों ने अपने बयान कलमबद्ध करते हुए कहा कि पुलिस ने हवालात में मृतक आकाश को टॉर्चर किया जिस कारण उसकी मौत हुई है वही आकाश को झूठे मामले में फंसाया गया था जबकि इस मामले में पुलिस द्वारा पकड़ी गई एक्सयूवी गाड़ी जो आज भी पुलिस थाना डमटाल में लगी हुई है का मालिक कैश असल आरोपी है जिसको  पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते गाड़ी के मालिक को बचाने की कोशिश कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है इसके साथ मृतक के परिजनों ने पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाए और मृतक की मौत के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों ओर अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने को कहा है । 

मृतक आकाश का  पोस्टमार्टम टाण्डा मेडिकल कॉलेज में पांच वविशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जिंसमे  मेडिकल कॉलेज मंडी नेरचौक , मेडिकल कॉलेज चम्बा  ओर मेडिकल कॉलेज़ टाण्डा द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियो रिकॉर्डिंग द्वारा किया गया था सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट , फोरेंसिक विभाग की रिपोर्ट ओर पुलिस विभाग की रिपोर्ट आने के बाद इस जांच में एकत्र हुए सब रिपोर्ट्स के आधार पर अंतिम रिपोर्ट बना ह्यूमन  राइट्स कॉमिशन (मानव अधिकार आयोग) को इसकी रिपोर्ट प्रेषित कर इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लाने हेतु भेजी जाएगी।

बता दे कि दिनाक 1 नवम्बर को डमटाल पुलिस थाना  में चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपी आकाश ने पुलिस थाना की हवालात  में फंदा लगा खुदकुशी कर ली थी 

जिस के चलते मृतक के परिजनों द्वारा डमटाल पुलिस थाना में जमकर हंगामा किया गया था और पत्थरबाजी कर पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था मोके पर पहुंचे एसपी कंगड़ा ने प्रारम्भिक जांच के दौरान दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर इस कांड में न्यायिक जांच करवाने के लिए मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया था।

 डमटाल पुलिस थाना में मृतक आकाश की न्यायिक जांच के दौरान बयान कलमबद्ध कराने पहुंचे मृतक के परिजन।

फोटो 1 एसीजेएम विवेक शर्मा डमटाल पुलिस थाना में पहुंचे इस दौरान मृतक की पत्नी और उसके परिजनों को न्यायिक जांच के दौरान उपस्थित होते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *