December 22, 2024

सुधीर शर्मा का सुक्खू पर निशाना, कहा 1500 देने की नियत नहीं

0

शिमला / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत///

धर्मशाला से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. ” धर्मशाला से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि ”आप सभी जानते हैं पिछले कल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी ने एक पत्रकार वार्ता करी जिसमें कि प्रदेश की कांग्रेस की अध्यक्षा, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद थे और एक बयान निकल कर आया कि ₹1,500 जो महिलाओं को देने हैं हर महीने उसके ऊपर हम कानून लाएंगे। सबसे पहले तो कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए कि प्रदेश की माताओं बहनों को चुनावों से पहले जो गारंटी दी गई थी, 10 गारंटी में से एक गारंटी थी कि हर महिला को प्रदेश में ₹1,500 प्रति महीना देंगे। प्रदेश की पहली कैबिनेट होगी, उसमें निर्णय हो जाएगा और पैसे मिलना शुरू हो जाएंगे और एक फार्म जो हैं वह इलेक्शन के समय में भरवाया गया। उसके बाद अब दूसरा फार्म आ गया है और उसके ऊपर शर्तें इतनी लिख दी गई हैं कि मुझे लगता नहीं कि उसमें पात्र महिलाएं जो हैं उनकी संख्या को कम से कम करने का प्रयास जो है वह सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की सरकार ने किया है। मतलब देने की नीयत नहीं है, सिर्फ बखान करना है और इसी चीज को बार बार तोड़ मरोड़ करके पेश कर रहे हैं।”

सुधीर शर्मा ने कहा कि ”बड़ी चालाकी के साथ मंथन करके पता किया गया कि सबसे कम महिलाओं की संख्या कहां लाहौल स्पीति में। वहां से शुरू करते हैं तो इस तरह से प्रदेश में जो है वो महिलाओं को बरगलाने का प्रयास, लेकिन प्रयास यह होना चाहिए था कि जिस प्रकार से अभी भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र आया है, मोदी जी की गारंटी है कि प्रदेश में और देश भर में जो महिलाएं हैं उनके जो सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हैं उनके माध्यम से उनको चाहे वो पर्यटन का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो और रिटेल का क्षेत्र हो, उसके अंदर जो है वह सेल्फ हेल्प ग्रुप को उनको बढ़ावा दिया जाएगा और उनको उसमें सम्मिलित करके उसमें आगे बढ़ने का जो है वह न्योता दिया जाएगा और उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *