Site icon NewSuperBharat

आरसीएच भोटा में एक और कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति का सफल उपचार ** अब गृह-संगरोध में रहेगा उपचारित व्यक्ति *** उपायुक्त ने जताया कोरोना योद्धाओं का आभार

हमीरपुर / 23 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा में कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति का सफल उपचार किया गया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है। 

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि बमसन स्थित टौणी देवी तहसील के सीहरी गांव का 55 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति गत 13 मई, 2020 को यहां आरसीएच भोटा में लाया गया था। वह बजरोल गांव के 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति का प्राथमिक सम्पर्क एवं नजदीकी रिश्तेदार था और 11 मई, 2020 को ऐहतियातन उसके नमूने लिए गए थे। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 10 दिन उपरांत उसका फॉलोअप सेंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। ऐसे में उसे आज एक सप्ताह के लिए गृह-संगरोध में भेज दिया गया है।

उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने संक्रमित व्यक्ति के सफल उपचार के लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सहयोग के लिए सभी विभागों एवं संस्थाओं तथा आम जनता का भी आभार जताया है और उनसे निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

Exit mobile version