हमीरपुर / 10 सितंबर / न्यू सुपर भारत
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने जिला के सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि अगर कोई राशन कार्ड धारक स्वयं या उसके परिवार में कोई दिव्यांग है तो वे इस बारे में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र आगामी 3-4 दिनों में अपनी उचित मूल्य की दुकान में जमा करवा दें।
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी दिव्यांगजनों तक पहुंचाने के लिए उच्चत्तम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार राशन कार्ड डाटा बेस में दिव्यांग जनों की वास्तविक स्थिति दर्शाना सुनिश्चित की गई है। इसलिए संबंधित राशन कार्ड धारक दिव्यांगता से संबंधित प्रमाण पत्र उचित मूल्य की दुकानों में जमा करवाना सुनिश्चित करें।