ऊना / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत
उपमंडल बंगाणा के तहत गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने इस संबंध में आयोजित हुई बैठक में दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में एनसीसी और स्काउट एंड गाइड के कैडिटस द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी स्कूल अपने प्रतिभागियों की सूची 20 जनवरी तक प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।