December 22, 2024

एसडीएम की अपील-जल शक्ति अभियान के तहत उपमंडलवासी करें वर्षा जल का संचय

0

बहादुरगढ़ / 2 अगस्त / न्यू सुपर भारत

एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत झज्जर जिला में जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रशासन ने जन सहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। भविष्य के लिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। केंद्र व राज्य सरकार जल संरक्षण की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।

एसडीएम ने उपमंडलवासियों से आह्वान करते  हुए कहा कि शासन-प्रशासन के साथ ही आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि जल संरक्षण की मुहिम में सहयोगी बनें। कैच दा रेन-व्हेन इट फॉल्स-वेयर इट फाल्स थीम के साथ सरकार कदम उठा रही है ।

एसडीएम ने कहा कि वर्षा का मौसम है और इस वर्षा जल को संचय करते हुए ,उसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को जल संरक्षण में भागीदार बनते हुए शासन-प्रशासन का सहयोग करें और आने वाली पीढ़ी के लिए जल बचाएं। सभी विभाग अपनी आईईसी गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाएं ताकि लोगों को जल संचयन के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके।

एसडीएम ने कहा कि जल की एक-एक बूंद अमूल्य है, इसे व्यर्थ न जाने दें। जल है तो कल है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य पानी की बचत व संग्रह करना है। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी का संग्रह करना है ताकि जमीन का जल स्तर ऊंचा उठ सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैच द रेन जल शक्ति अभियान की शुरुआत की है और हम सबको इस अभियान में अपना पूरा सहयोग देना होगा एवं पानी की एक-एक बूंद का संचय करना होगा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण से जल स्तर ऊंचा होगा तथा वर्तमान व आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *