Site icon NewSuperBharat

उपमुख्यमंत्री से सम्मानित रमेश पटवारी का उपमंडल प्रशासन ने किया अभिनंदन -SDM

बहादुरगढ़ / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा कोरोना, अन्य प्राकृतिक आपदा व विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने पर बहादुरगढ़ तहसील में कार्यरत पटवारी रमेश कुमार को प्रशंसा पत्र व मोटरसाइकिल देकर सम्मानित करने पर बहादुरगढ़ तहसील में खुशी का माहौल है।  उपमंडल प्रशासन की ओर से बुधवार को डिप्टी सीएम से सम्मानित रमेश पटवारी का लघु सचिवालय पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया गया।

एसडीएम भूपेंद्र सिंह, तहसीलदार श्रीनिवास, नायब तहसीलदार अरविंद ने रमेश पटवारी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया और बधाई दी । साथी कर्मचारियों ने भी रमेश  पटवारी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बधाई दी।  


  एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रमेश पटवारी ने अपनी उल्लेखनीय कार्यशैली से प्रदेश भर में अपनी और बहादुरगढ़ तहसील की अच्छी पहचान स्थापित की है।


उन्होंने कहा कि रमेश पटवारी को प्रदेश स्तर पर सम्मान मिलने से राजस्व विभाग का अन्य स्टाफ भी उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रेरित होगा। रमेश पटवारी की कार्यशैली सहयोगी कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय है। विशेषकर विभाग में नये व युवा कर्मचारियों को रमेश पटवारी की कार्यशैली से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। तहसीलदार श्रीनिवास ने रमेश पटवारी को बधाई देते हुए कहा कि रमेश ने बालौर सर्कल में बेहतरीन कार्य किया है।

उनकी मेहनत को प्रदेश स्तर पर पहचान मिली यह तहसील बहादुरगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विभाग में ऐसे ईमानदार व मेहनती कर्मचारी होने से विभाग के साथ-साथ सहयोगी कर्मचारियों की कार्य कुशलता भी बढ़ती है। इस अवसर पर विभाग के गिरदावर, कानूनगो, पटवारी,आईसीए मनमोहन व अन्य स्टाफ ने भी रमेश पटवारी को प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने पर बधाई दी।

Exit mobile version