पांगी में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
पांगी / 19 जनवरी / न्यू सुपर भरत
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एसडीएम रजनीश शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारियों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कला केंद्र किल्लाड़ में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर मौसम की स्थिति विपरीत रही तो आवासीय आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस दौरान परेड के बाद सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबन्धित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।बैठक में तहसीलदार पांगी साजन बग्गा, स्वास्थ्य विभाग से सरजन विशाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।