मैजिक शो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
शहजादपुर / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भारांपुर में जिला बाल कल्याण कौंसिल बाल भवन अम्बाला के सौजन्य से मैजिक शो का आयोजन करवाया गया। इस मैजिक शो में छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए वाटर ऑफ इंडिया, रस्सी काटना, बॉल गायब करना आदि करतब दिखाए गए। मैजिक शो के माध्यम से बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, सामाजिक ईष्र्या तथा नशा मुक्ति आदि के बारे में संस्थान के विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर संस्थान प्रभारी वरिष्ठ वर्ग अनुदेशक विनोद सिंह शेखावत, अंजू, महेश चन्द्र, राकेश कुमार, अनुदेशक निर्मल सिंह, सुनीत कुमार, शैली, अंजू बाला तथा अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। संस्थान के छात्र-छात्राओं तथा स्टॉफ सदस्यों ने मिलकर जिला बाल कल्याण कौंसिल बाल भवन अम्बाला को 6000 रूपये की राशि का योगदान दिया।