शिमला / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
‘कोई मतदाता न छूटे’ के उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में आज विधानसभा क्षेत्र 63-शिमला शहरी की स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल व अन्नाडेल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
63- शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी परम देव शर्मा व सुरेश कुमार ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व विद्यार्थियों को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती के लिए जन-जन तक संदेश पहुंचाना व भागीदारी सुनिश्चित करना ही कार्यक्रम का ध्येय है। विद्यार्थियों को सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केसी शर्मा व रजनी सेठ एवं शिक्षक शिवेश शर्मा, वीना वर्मा, बन्दना, प्रेम राज शर्मा तथा निर्वाचन साक्षरता क्लब की प्रभारी माला थापा व बूथ स्तरीय अधिकारी राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।