संपूर्ण विकास के लिए विद्यार्थी नैतिक एवं संस्कारयुक्त शिक्षा को महत्व दें
शिमला / 22 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज संजौली उपनगर में मोनाल पब्लिक स्कूल के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नैतिक एवं संस्कारयुक्त शिक्षा को महत्व दें ताकि उनका संपूर्ण विकास संभव हो सके। उन्होंने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास पर बल दिया ताकि उनके व्यक्तित्व में निखार आ सके।
शिक्षा मंत्री ने देवभूमि हिमाचल में युवा पीढ़ी को नशाखोरी के दलदल से सुरक्षित रहने की नसीहत दी ताकि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सके और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा गुणात्त्मक शिक्षा को प्रोत्साहन देने का प्रदेश सरकार का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने अपनी ऐच्छिक निधि से सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को 31 हजार रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में पार्षद आरती चैहान, मीरा कुमारी, भाजपा नेत्री नीलम सरिक, अध्यापक गण व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।