Site icon NewSuperBharat

दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के लिए विद्यार्थी 31 जनवरी तक करें आवेदन

बिलासपुर / 17 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने बताया कि विशेष रूप से अक्षम दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना आरम्भ की गई है। दिव्यांग विद्यार्थी जिनकी अपंगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक है (सरकारी अथवा निजी मान्यता प्राप्त संस्थान) में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वे सभी सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों सहित अपने शिक्षा संस्थान में जमा करें।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा प्रमाण-पत्र, मूल हिमाचली प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व बैंक जिसमें विद्यार्थी का बचत खाता आवेदन के साथ की प्रतियां अवश्य संलग्न करें।

उन्होंने सम्बन्धित शिक्षा संस्थान के प्रमुखों से आग्रह किया कि वे आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई कर सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 31 जनवरी, 2022 से पूर्व भेजना सुनिश्चित करें।

Exit mobile version