Site icon NewSuperBharat

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के छात्रों ने स्क्रेप से बनाए विभिन्न ई-प्रोजेक्ट

फतेहाबाद / 8 जुलाई / न्यू सुपर भारत

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, धांगड़ अपनी कामयाबी में दिन प्रतिदिन नए मुकाम हासिल करता जा रहा है। उसी कामयाबी में यहां के मैकेनिकल विभाग के अन्तिम वर्ष के छात्रों ने स्क्रेप के सामान से कमाल की तकनीक से विभिन्न ई-प्रोजेक्ट बनाए है। इस मौके पर प्राचार्य हरजिन्द्र सिंह ने व्हीकल्स को चलाकर भी देखा। प्राचार्य ने सभी छात्रों को आगे भविष्य में भी इसी तरह नवाचार करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मैकेनिकल विभाग के प्रमुख बलजिन्द्र सिंह ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


विद्यार्थियों ने ये बनाए ई-प्रोजेक्ट्स:-
इलेक्ट्रिक कार:-
अरुण, आकाश व इनके साथी छात्रों ने मिलकर 6 महीने की मेहनत से बिजली से चलने वाली कार बनाई है, जिसमें ज्यादातर सामान कबाड़ से लाया गया। बहुत कम कीमत सुन्दर डिजाइन व बहुत अच्छी तकनीक के सगंम के साथ बनाई गई यह कार सिर्फ 65000 रुपये से कम कीमत पर तैयार की गई है, जोकि एक बार की चार्जिंग में 30 किलोमीटर चलती है जिसमें 60 वोल्ट बैटरी एवं 28 एमपीयर करंट का समावेश है।


इलेक्ट्रिक बाइक:-
मिनाल, अशद व इनके साथी छात्रों ने मिलकर एक बहुत आकर्षक डिजाइन वाली बिजली से चलने वाली मोटरसाइकिल बनाई। उन्होंने भी बहुत कम कीमत में स्क्रेप से बनाई है, इसकी कीमत कुल 25000 रुपये है जोकि एक बार की चार्जिंग में 3 किलोमीटर चलती है जिसमें 48 वोल्ट बैटरी एवं 7 एमपीयर करंट का समावेश है।


स्मार्ट बैग:-
राकेश, पंकज व उनके साथी छात्रों ने मिलकर एक स्मार्ट थैला बनाया है जोकि हर इंसान के दैनिक जीवन में उपयोग होगा। इसकी कुल कीमत सिर्फ 5000 रुपये हैं। थैले की विशेषता यह है कि इसमें एक छोटा फीजर लगा हुआ है जो सामान जैसे फल, सब्जियों का टम्परेचर मैनटेन रखता है, इसमें छात्रो ने जीपीएस भी लगाया है

जोकि आपकी एवं थैले की लोकेशन बताएगा, इसमें भारतोलक सुविधा भी है जो सामान की मात्रा भी दर्शाएगा। इसके अलावा इसमें छात्रों ने चार्जिंग प्वाइंट भी दिया है जो आपातकाल में सहयोगी रहेगा और साथ ही इसमें ब्लूटूथ दिया गया है जो सबका मनोरंजन भी करेगा।


लाई-फाई सिस्टम:-
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के छात्रों के एक गु्रप ने आज के इंटरनेट प्रयोग और गति को देखते हुए एक लाई-फाई सिस्टम बनाया है, जिसकी कुल लागत 1000 रुपये आई है।

Exit mobile version