Site icon NewSuperBharat

राजकीय महाविद्यालय सोलन के छात्र-छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली प्रभातफेरी

सोलन / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय सोलन के एनएसएस, एनसीसी, रोवर एवं रेंजर इकाइयों ने गत दिवस सोलन महाविद्यालय से सूर्य विहार होते हुए ओढ़़ना तक प्रभात फेरी निकाली। कालेज के छात्रों ने रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी भी दी।

उन्होंने शहर के नागरिकों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का संदेश भी दिया। प्रभात फेरी में कालेज के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने देश प्रेम के गीत गाकर और भारत माता के नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुनीता बिष्ट ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इस अवसर डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. रूपेश ठाकुर, सोहन सिंह नेगी और डॉ. भारती गुप्ता, , प्रियंका मुल्तानी और प्रो. शुभम चैधरी उपस्थित थे।

Exit mobile version