November 16, 2024

तल्याणा स्कूल के एनएसएस कैंप में छात्र-छात्राओं ने जानी बैंकिग प्रणाली

0

पवन चेंदेल घुमारवीं

उपमण्डल घुमारवीं की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तल्याणा में चल रहे एन एस एस कैम्प में योग प्रभारी डॉ राजेश भारद्वाज ने स्वयंसेवियों छात्र छात्राओं को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक कई योगासन और प्राणायाम करवाये।


डॉ भारद्वाज में बताया कि योग से अपने आप को और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं,आज की युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में फसती जा रही है । अगर सुवह 2 घण्टे योग करें तो नशे से बचा जा सकता है । पंजाब नेशनल बैक तल्याणा के मैनेजर अशोक प्रियदर्शी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अशोक प्रियदर्शी ने स्वयंसेवियों को बैंकिंग, एटीएम व ऑनलाइन बैंकिग की जानकारी दी। उन्होंने
प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजनाओं सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में स्वयंसेवियों व अध्यापकों को अवगत करवाया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने छठे दिन में किए गए कार्यों के बारे में मुख्यातिथि को अवगत करवाया । उन्होंने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।इस मौके पर प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा
पवन,सुरेश भरद्वाज,
गोपाल,अनिल,लेखराम,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *