अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती जैसे योजनाओं से विद्यार्थियों को मिल रही प्रेरणा
ऊना / 21 मई / न्यू सुपर भारत
राजकीय उच्च विद्यालय भैरा में तरसेम सिंह मान ने वि,ालया के लिए 45 डैस्क सहयोग के रुप में भेंट किये। इस बारे जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, देहलां के प्रधानाचार्य देवेन्द्र चौहान ने बताया कि तरसेम सिंह मान अपने आरंभिक जीवन में राजकीय उच्च विद्यालय के विद्याथी रहे हैं। वे वर्तमान में सैन्ट्रल फोर्सिस में इंस्पैक्टर के पद पर तैनात हैं।
उन्होंने इससे पूर्व भी स्कूल को दो वाटर कूलर, पांच पंखे व अन्य सामग्री भेंट की है। देवेन्द्र चौहान ने कहा कि जिला परियोजना कार्यालय गत तीन वर्षों से कल्स्टर व खंड स्तर पर शिक्षा के उत्थान में सामुदायिक सहभागिता व जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के सार्थक परिणाम आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत समाज के सक्षम व्यक्तियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान एवं विकास के लिए किसी भी प्रकार से अपना सहयोग व मदद देने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके अलावा अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती जैसी योजना भी चलाई गई है।
योजना के तहत उन सभी विद्यार्थियों के नाम उनके विद्यालय के गौरव पट्ट पर अंकित किए जा रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है ताकि विद्यालय व क्षेत्र के बच्चों को उनसे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने बताया कि अब तक 2680 व्यक्तियों के नाम विद्यालयों के गौरव पट्ट पर अंकित किए जा चुके हैं। इस अवसर पर डाईट से मनिष पटियाल, प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।