February 23, 2025

सरस्वती अकादमी के छात्र ने चमकाया नाम, सरस्वती अकादमी हमीरपुर ने ओपनिंग के एक साल से भी कम समय में एक बार फिर रच दिया इतिहास

0

हमीरपुर / 22 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

सरस्वती अकादमी हमीरपुर ने ओपनिंग के एक साल से भी कम समय में एक बार फिर इतिहास रच दिया है . अकादमी के निर्देशक विजय ठाकुर ने बताया कि उनके नियमित बैच के छात्र मोहित अत्री का पहले ही प्रयास में आईआईटी रुड़की में चयन हो गया है|

उन्होंने इसका श्रेय टीम के अध्यापकों व छात्र की कड़ी मेहनत को दिया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अकादमी में मेडिकल और नॉन मेडिकल के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम चल रहे है.हमारे यहाँ हिमाचल प्रदेश पुलिस ( एचपी पुलिस) का बैच भी शुरू होने जरा है| इच्छुक छात्र छात्राएं एडमिशन के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क संपर्क करें|
8847478761 , 8988339227 , 8219335353 .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *