Site icon NewSuperBharat

कड़े पहरे में हैं जिला के स्ट्रांग रूम: डॉ. निपुण जिंदल

धर्मशाला / 18 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा के आम चुनावों के बाद जिला कांगड़ा में स्थापित स्ट्रांग रूम सुरक्षा के कड़े पहरे में हैं। नगरोटा उपमंडल में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह शब्द कहे।

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर रहा है और प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों के अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी इनपर पूरी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारी समय समय पर स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर रहे हैं।

इसी के चलते आज उन्होंने स्वयं नगरोटा में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सर्तक रहकर अपनी सेवाएं देने के निर्देश दिए।

Exit mobile version