झज्जर / 13 जून / न्यू सुपर भारत
नगर परिषद के प्रधान व वार्ड पार्षद पद के लिए 19 जून को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। मतदान केंद्र परिसर के अंदर केवल लाइन में खड़े मतदाता को रहने दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार की सांय नगर परिषद, झज्जर क्षेत्र के संवेदनशील, अति संवेदनशील व अन्य मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहीद रमेश राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला छावनी मोहल्ला, बीडीपीओ कार्यालय, दीनबंधु सर छोटू राम धर्मशाला, सामुदायिक केंद्र सीताराम गेट, सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय, जांगड़ा धर्मशाला में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उनके साथ एएसपी अमित यशवर्धन, सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी राहुल देव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार नरेंद्र दलाल, ईओ अरुण नांदल सहित सदर व सिटी थाना प्रभारी भी साथ रहें।
डीसी ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं, पोलिंग स्टाफ की जरुरतों से जुड़े संसाधनों व सुरक्षा इंतजामों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर के चौपटा बाजार, सिलानी गेट आदि क्षेत्रों का पैदल भी दौरा किया और मतदाताओं की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र के भीतर मतदाता, पोलिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मी, उम्मीदवार व उनके एजेंट, जिला प्रशासन के अधिकृत व्यक्ति व मीडियाकर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे। मतदान के दौरान गोपनीयता भंग नहीं करने दी जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र परिसर से 100 मीटर दूरी पर उम्मीदवार अपना टेंट लगा सकेंगे। साथ ही 17 जून की शाम छ: बजे से प्रचार बंद हो जाएगा। नगर परिषद चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जाएगा।