December 26, 2024

सशक्त और देशभक्त युवा राष्ट्र का वास्तविक निवेश: सैमसन मसीह

0

ऊना / 25 मई / न्यू सुपर भारत

नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय तथा इन्वेस्टर एजुकेशन जागरूकता और प्रोटेक्शन फण्ड ऑथोरिटी भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य निदेशक सैमसन मसीह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर राज्य निदेशक सैमसन मसीह ने कहा कि सशक्त और देशभक्त युवा राष्ट्र का वास्तविक निवेश है। युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस तरह के प्रोग्राम में युवाओं को निवेश और साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी जा रही हैं।

युवा इस तरह के कार्यक्रम से सीख कर अपने युवा मंडलों और समाज में इस प्रकार की जानकारी सांझा करें ताकि देश के लोग जागरूक बनें। अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय बंगाणा के प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने युवाओं को साइबर क्राइम के बारे मे बताया कि वर्तमान समय मे सारा विश्व ग्लोबलाइजड हो गया है। आज लोग इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ चुके हैं और दूसरी ओर साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

हम साइबर क्राइम से बचने के लिए समय-समय पर अपने पासवर्ड बदलने चाहिए और किसी को अपना पासवर्ड नहीं बताना चाहिए। हमें अच्छी गुणवत्ता वाले सॉफ्टवेयर ही इंस्टाल करने चाहिए। इसके अलावा पुलिस थाना बंगाणा के अधिकारी नरेश ने युवाओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि आज के समय मे साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है और लोग साइबर क्राइम का शिकार बनते जा रहें हैं।

हमें फ्रॉड कॉल नहीं उठाने चाहिए और अगर फोन पर कोई हमारा पासवर्ड या कोई पिन सम्बंधित जानकारी मांगता है तो उसे शेयर ना करें। फ़ेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी साइबर क्राइम हो रहा है अगर इस प्रकार से कोई क्राइम होता है तो उसकी सूचना तुंरत पुलिस को दें। इसके अतिरिक्त नशों के बारे मंे भी जानकारी दी गई।

नशा धीरे धीरे मनुष्य के जीवन को नष्ट कर देता है। माता पिता को आजकल अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिये बच्चों पर निगरानी बनाए रखें और ज्यादा समय के लिए अकेले ना छोड़ें। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनवाईके उपनिदेशक डॉ लाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य जोगिंदर देव आर्य, नेहरू युवा केन्द्र ऊना के जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य अविनाश शर्मा, आकाश, युवा स्वंयसेवी अक्षय शर्मा, ऋषव चौधरी, राकेश सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *