January 9, 2025

आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से करें पालन

0

मंडी / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र व निष्पक्ष करवाने के लिए विधानसभा स्तर पर गठित आदर्श आचार संहिता एमसीसी समिति की प्रथम बैठक रिर्टनिंग अधिकारी एवं एसडीएम मण्डी सदर रीतिका जिंदल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई।  

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि चुनावों की घोषणा होने के तुरन्त बाद यह समिति कार्य करना आरंभ कर देगी। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल व एमसीसी समिति के निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी नया कार्य शुरू नहीं किया जा सकता है।

इस दौरान न कोई घोषणा होगी, न कोई उद्घाटन और न ही कोई शिलान्यास किया जा सकता है, जिस पर एमसीसी पूरी निगरानी रखेगी। चुनावों की घोषणा होने के बाद तय समय पर सभी प्रकार के होर्डिंग हट जाएं, इसके निर्देश भी उन्होंने कमेटी को दिये।उन्होंने कहा कि इस दौरान निजी संपति पर केवल आसानी से हटाई जाने वाली प्रचार सामग्री ही लगाई जा सकेगी। इसके लिए भी राजनैतिक दलों को संबंधित आरओ से इसकी पूर्व अनुमति लेनी होगी और इसकी जानकारी और खर्च बताना होगा।

उन्होंने कमेटी को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जहां भी प्रचार से संबंधित होर्डिंग स्थापित किये जा सकते हैं, उन्हें स्थापित करने का सभी राजनैतिक दलों को बराबर स्थान मिले।
उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान निजी गाडि़यों में केवल एक झण्डा और एक या दो छोटे स्टीकर ही लगा सकते हैं। किसी प्रकार का बैनर लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कमर्शियल वाहन पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी वैध परमिट के बिना कोई भी झण्डा या स्टीकर नहीं लगाया जा सकेगा।इस अवसर पर आईएएस प्रोबेशनर विजय वर्धन, निर्वाचन कानूनगो नवीन ठाकुर सहित उपमण्डल स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

नोडल अधिकारियों के साथ एसडीएम ने की बैठक
आगामी विधानसभा चुनावों को व्यवस्थित और शांति पूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारी ने मण्डी सदर विधानसभा के सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक पोलिंग डयूटी में गाडि़यों के प्रबंधन, मतदान करवाने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण देने, उनकी डयूटी लगवाने, उम्मीदवार का खर्चा बुक करने, मतदान के दिन दिव्यांगो को व्हील चेयर उपलब्ध करवाने संबंधी विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *