Site icon NewSuperBharat

प्रथम चुनावी रिहर्सल में अनुपस्थित रहे मतदान कर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

ऊना / 29 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत 23 व 26 अक्टूबर, 2022 को आयोजित प्रथम दौर की चुनावी रिहर्सल में अनुपस्थित रहे मतदान कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया की सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए ऊना जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 23 व 26 अक्टूबर, 2022 को प्रथम दौर की चुनावी रिहर्सल आयोजित की जा चुकी है। इस रिहर्सल में कुछ एक मतदान कर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अधिकारियों को कर्मचारियों की इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है तथा अनुपस्थित रहे मतदान कर्मियों को न केवल नोटिस जारी किए गए हैं बल्कि उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 23 अक्टूबर को ऊना, हरोली व गगरेट विधानसभा क्षेत्रों में तथा 26 अक्टूबर को कुटलैहड़ व चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम दौर की चुनावी रिहर्सल आयोजित की जा चुकी है जबकि दूसरे दौर की चुनावी रिहर्सल 4 नवंबर 2022 को ऊना, हरोली व गगरेट में तथा 5 नवंबर 2022 को कुटलैहड़ व चिंतपूर्णी में आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version