Site icon NewSuperBharat

महिला महाविद्यालय की NSS इकाई द्वारा गांव भोडिया खेड़ा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

फतेहाबाद / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में शिविर के छठे दिन NSS इकाई प्रभारी शिल्पा व प्रीति की देखरेख में गांव भोडिया खेड़ा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर एक रैली का आयोजन किया गया।

इसके पश्चात इसी विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक में संदेश दिया गया कि बेटियां भारत का अह्म हिस्सा हैं। उनके जीवन की रक्षा करना व उनकी उन्नति के मार्ग में बाधा न बनना देश के विकास के लिए अनिवार्य है।


इसके अतिरिक्त नशा मुक्त भारत पर भी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अंतर्गत लोगों को नशे से दूर रहने तथा अपनी व अपने घर की खुशियों को नशे की समस्या से छुटकारा दिलाने की अपील की। स्वयंसेविकाओं ने अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया की नशे से ना केवल बुजुर्ग प्रभावित हैं बल्कि युवा भी अक्सर बर्बादी की ओर बढ़ जाते हैं।

फतेहाबाद के deputy civil सर्जन मेजर डॉ. शरद तुली, पब्लिक हेल्थ मैनेजर राहुल, सुशील, संदीप व सुरेंद्र स्वयंसेविकाओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव बताने के लिए पहुंचे। मेजर डॉ. शरद तुली के द्वारा स्वयंसेविकाओं को तंबाकू, हुक्का, धूम्रपान इत्यादि से होने वाले रोगों एवं समस्याओं की जानकारी दी गई।

इससे पूर्व महाविद्यालय के हॉल में प्रोफेसर स्वामी संत कुमार के द्वारा स्वयं सेविकाओं को गीता पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने सभी से गीता को किसी धर्म से ना बांधकर उसे एक जीवन दर्शन के रूप में देखने की अपील की। प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने स्वयं सेविकाओं से अर्जुन बनकर सीख ग्रहण करने का आह्वान किया।

Exit mobile version