Site icon NewSuperBharat

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन का भण्डारण

सोलन / 07 फरवरी / न्यू सुपर भारत

विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आज सोलन तहसील परिसर स्थित ईवीएम भण्डारण कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन का भण्डारण किया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बी.ई.एल. फैक्टरी बैंगलूरू से एम-3 ईवीएम मशीन के 654 बैलेट यूनिट तथा 467 कन्ट्रोल यूनिट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सोलन लाए गए। तदोपरान्त तहसील परिसर स्थित ईवीएम भण्डारण कक्ष को विभिन्न राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया। इसमें इन ईवीएम कन्ट्रोल यूनिट तथा बैलेट यूनिट का भण्डारण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल सोलन के उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला महासचिव शिवदत्त ठाकुर, कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया के जिला सचिव अनूप पराशर, शहरी महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कंचन राणा, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह, निर्वाचन विभाग के अधीक्षक राजेश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version