November 15, 2024

स्थानीय निकायों में वित्त संसाधनों के आवंटन में सुझावों को लेकर बैठक आयोजित

0

चंबा / 28 जून / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य   वित्त आयोग के  अध्यक्ष सतपाल  सिंह सत्ती ने   शहरी स्थानीय निकायों और  जिला परिषद के सदस्यों के प्रतिनिधियों  साथ आज उपायुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में  वित्त संसाधनों के आवंटन में  सुझावों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा  कि राज्य वित्त आयोग प्रदेश सरकार को स्थानीय निकायों को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए  सिफारिश प्रस्तुत करेगा। इसके तहत सभी स्थानीय निकायों  के संभावित आय के साधनों को बढ़ाने के लिए प्रतिनिधियों के सुझाव और फीडबैक  महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सुझावों की अहम भूमिका है । इसके माध्यम से संवैधानिक संस्थाओं को आम जनता के कल्याण के लिए धनराशि का आवंटन भी सुनिश्चित होता है।बैठक में सदर विधायक पवन नैयर भी विशेष रूप से मौजूद रहे ।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि चूंकि पहाड़ी क्षेत्रों में विकास से संबंधित  कार्य अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में विकास से संबंधित कार्यों को लेकर संयुक्त तौर पर प्रयास करना भी सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को विकास की दृष्टि से संवेदनशील होना भी आवश्यक है।

उन्होंने बैठक में प्रतिनिधियों से आम जनमानस में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी और जागरूकता के लिए भी  आवश्यक कार्यवाही करने का आह्वान किया ।बैठक  में सतपाल  सिंह सत्ती ने नगर परिषद चंबा, डलहौजी और नगर पंचायत  चुवाड़ी के प्रतिनिधियों के सुझावों और फीडबैक को भी सुना ।

प्रतिनिधियों द्वारा  ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरणों को स्थापित करने के लिए समुचित धनराशि की उपलब्धता , जल निकासी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना, सीवरेज सुविधा , पर्यटन के लिए फ्लोटिंग पापुलेशन बेस्ट अनुदान, नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले प्रमुख सड़कों को रखरखाव के लिए लोक निर्माण विभाग  को  हस्तांतरित करने, इन निकायों में आय के साधन जुटाने के लिए   महत्वपूर्ण स्थानों पर व्यापारिक  परिसर का निर्माण करने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध  करवाने से संबंधित सुझाव रखे।

इससे पहले   जिला परिषद के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में  परिषद के सदस्यों ने  छठे राज्य वित्त आयोग के माध्यम से  परिषद  की ग्रांट को बढ़ाए जाने, पंचायत में जिला  परिषद सदस्यों द्वारा तैयार की गई शैल्फ के तहत कार्यों में प्राथमिकता,  वित्त शक्तियों को बढ़ाने और ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण कार्यों सहित जिला परिषद सदस्यों के  मानदेय को बढ़ाने से संबंधित सुझाव भी रखे । 

इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती को दस अवतार चंबा थाल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने छठे राज्य   वित्त आयोग  अध्यक्ष स्वागत किया।बैठक में कार्यवाही का संचालन उपनिदेशक योजना रविंद्र कुमार ने किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम जय सिंह, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी चंबा डी एस ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष हाकम राणा और जिला परिषद के विभिन्न सदस्य,अध्यक्ष नगर परिषद चंबा नीलम नैयर, नगर परिषद डलहौजी रानी शर्मा, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक ,एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी , जिला कार्यक्रम अधिकारी  योजना गौतम शर्मा , खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, भरमौर अनिल गुराड़ा, मैहला रजनीश शर्मा, सलूणी निशी महाजन, भटियात बशीर खान,  तीसा अश्विनी कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *