November 17, 2024

प्रदेश राजस्व को चूना लगा रहे है बाहरी प्रदेशों से आये फेरी वाले, निजी वोल्वो बसों से मंगवा रहे है बिना बिल के लाखों का सामान

0

प्रदेश राजस्व को चूना लगा रहे है बाहरी प्रदेशों से आये फेरी वाले, निजी वोल्वो बसों से मंगवा रहे है बिना बिल के लाखों का सामान
—अवैध रूप से चल रहे इस गोरख धंधे में सैंकड़ों फेरी वाले शामिल, स्थानीय व्यापारियों का हो रहा है नुकसान
—कांगड़ा जिले में कितने फेरी वाले सरकार व सुरक्षा एंजेसियों के पास कोई जानकारी नही
—भारी मात्र में वोल्वों में आ रहा है बिना बिल के  लाखों का माल, प्रदेश के छोटे व्यापारियों का चोपट हो रहा है व्यवसाय 


कांगड़ा, 19 सितंबर,(रितेश ग्रोवर):
कांगड़ा जिला में बाहरी प्रदेशों से आये फेरी वालों सरकार के राजस्व भारी मात्र में चुना लगा रहे है। फेरी वालों का व्यवसाय इतना बढ़ चुका है कि फेरी वाले दिल्ली से कांगड़ा आ रही निजी वोल्वो बसों से लाखों का माल बिना बिल के मंगवा रहे है। अवैध रूप से हो रहे इस गोरख धंधे से प्रदेश सरकार के राजस्व को भारी मात्र में चोट पहुंचाई जा रही है। फेरी वालों की संख्या कितनी है और यह लोग कहां से है ना तो सरकार के पास कोई जानकारी है और ना ही सुरक्षा एंजेसियों के पास। प्रदेश में अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे फेरी वाले स्थानीय दुकानदारों की रोजी रोटी के लिए भी खतरा बन गये है। गांव गांव धूम कर सामान बेच रहे फेरी वालों निजी वोल्वों बसों से इतनी तादात में माल मंगवा रहे है कि निजी वोल्वो बस वाले चांदी कूट रहे है। बताया जा रहा है कि रोजाना निजी वोल्वो बसों में अवैध रूप से फेरी वालों का सामान आ रहा है और प्रदेश सरकार का आबकारी विभाग सख्ती के बावजूद इन अवैध रूप से कारोबार करने वालों पर शिकंजा नही कस पाया है। पिछल्ले एक सप्ताह के दौरान कांगड़ा में निजी वोल्वो बसों से राज्य कर एवं आबकारी विभाग वृत कांगड़ा ने लाखों रूपये का सामान जब्त किया है और लाखों रूपये का जुर्माना भी लगाया है परन्तु इसके बावजूद भी निजी वोल्वों बसों से अवैध कारोबार बदसतूर जारी है। फेरी वालों द्वारा लाखों रूपये का अवैध रूप से माल मंगवाना चौंकाने वाला है जिसका सीधा असर स्थानीय व्यापारियों के व्यवसाय पर पड़ रहा है। गांव गांव में जाकर फेरी लगाने वाले लोगों द्वारा निजी वोल्वो बसों से की गई साठ गांठ प्रदेश के राजस्व को नुकसान पहुंचा वही प्रदेश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकते है। फेरी वालों से प्रदेश के उन व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है जो कि अपनी दुकानों में लाखों रूपये का सामान रखे बैठे है। इन दिनों मंदी की मार ङोल रहे इन व्यवसायियों को फेरी वालों से भी दोहरी मार पड़ रही है जो कि लोगों को खरीददारी के लिए बाजार जाने से रोक रहे है। दुकानदारों को माल मंगवाने के लिए जहां सरकार द्वारा जीएसटी नम्बर अनिवार्य किया गया है वहीं इन फेरी वालों के लिए ऐसा कुछ नही है और बिना जीएसटी नम्बर के ही फेरी वाले दिल्ली से आने वाली निजी वोल्वो बसों से इतनी मात्र में सामान मंगवा रहे है कि निजी वोल्वो वाले भी सुरक्षित जगह पर माल की डिलीवरी कर रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को आबकारी विभाग द्वारा पकड़ा गया लाखों का माल इस ओर इशारा कर रहा है कि बाहरी प्रदेशों के फेरी वाले प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को चोपट करने में तुले है। 
इस संबंध में उपायुक्त राज्य कर व आबाकारी जिला कांगड़ा विनोद सिहं डोगरा से बात की तो उन्होने बताया कि विभाग अब रोजाना निजी वोल्वो बसों की जांच कर रहा है और विभाग को कामयाबी भी मिली है। उन्होने बताया कि स्थानीय लोग इन फेरी वालों की जानकारी दे तो उनका कार्य ओर आसान हो जाएगा। उन्होने बताया कि पिछल्ले दिनों विभाग ने लाखों का जुर्माना वसूला है। 
80 हजार रूपये जुर्माना लगाया
कांगड़ा : राज्य कर एवं आबकारी वृत कांगड़ा द्वारा बुधवार को पकड़े गये सामान पर अलग अलग लोगो से लगभग 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है। राज्य कर एवं आबकारी कांगड़ा वृत के सहायक आयुक्त सागर दत्त ने बताया कि वोल्वो बस में बिना बिल के माल मंगवाने वाले अधिकतर फेरी वाले है और विभाग ने अलग अलग फेरी वालों से लगभग 80 हजार रूपये जुर्माना वसूला है। उन्होने बताया कि उनकी कार्रवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *