शिमला / 25 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल में मानसून के आगमन से पहले मौसम सुहावना हो गया है. बारिश के बाद प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज मैदानी इलाकों को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. विशेषकर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊपरी हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के मुताबिक कल 26 जून को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 27 जून से मानसून आने की संभावना है। 27 जून को मानसून के प्रवेश के बाद 28 जून को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले प्री-मानसून प्रवेश कर चुका है। हालांकि प्री-मानसून बारिश प्रदेश के कुछ ही इलाकों में हुई है।
हिमाचल में मानसून अक्सर 22 से 25 जून के बीच दस्तक देता है। मगर इस बार दो दिन की देरी से आ सकता है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 27 जून को मानसून के प्रवेश की संभावना है और 28 जून से अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.