Site icon NewSuperBharat

प्रदेश पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, जानिए कब तक रहेगा मौसम ख़राब

शिमला / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यह अलर्ट ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ ही स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

इस बार राज्य में मानसून की शुरुआत से ही सुस्ती रही है।1 जून से 25 जुलाई तक पूरे मानसून सीजन के दौरान केवल 183.8 मिमी बारिश हुई, जबकि इस अवधि के दौरान सामान्य बारिश 302.4 होती है। इस लिहाज से इस बार बादल सामान्य से 38 फीसदी कम बरसे हैं। राज्य के किसी भी क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश नहीं हुई.

Exit mobile version