Site icon NewSuperBharat

बद्दी एसपी विनोद धीमान ने ली पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग :अपराधों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर दिया जोर

बीबीएन / 23 नवंबर / शांति गौतम //

बद्दी जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। एसपी विनोद धीमान ने  क्राइम मीटिंग कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही पॉक्सो सहित महिलाओं के साथ होने वाले अन्य गंभीर श्रेणी के अपराधों की समीक्षा कर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थानाधिकरियों को रात्रि गश्त पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ क्षेत्र में चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने का निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिले में अवैध हथियार, अवैध शराब, नशीले पदार्थों के कारोबार तथा अवैध कार्यों खनन ,को करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

क्राइम मीटिंग में हत्या के प्रयास व फायरिंग के मामलों की समीक्षा कर वांछित चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ अन्य लंबित मामलों पर कार्रवाई और तेज करने, वांछित इनामी एवं अन्य अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश सहित यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश देते हुए गुमशुदा व्यक्तियों और बच्चों की दस्तयाबी के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा हैं। क्राइम मीटिंग के दौरान डीएसपी बद्दी अभिषेक, थाना प्रभारी बद्दी देवराज  ,मानपुरा श्यामलाल कौंडल, बारोटीवाला चमन , महिला थाना प्रभारी सुशील  ,चौकी प्रभारी पुनीत शर्मा और जिले के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

Exit mobile version