Site icon NewSuperBharat

गुरू पर्व की पूर्व संध्या के पावन अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा बद्दी ने बाढ़ आपदा पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

बीबीएन / 15 नवंबर / कविता गौतम

भारत विकास परिषद शाखा बद्दी ने  रामपुर बुशहर के आपदा प्रभावित गांव समेज के लिए राहत सामग्री का ट्रक रवाना किया।बद्दी के डी स्पीनर्स मिल के प्रांगण में राहत सामग्री के ट्रक को  समाज सेविका इन्द्रावती , रमन कौशल, हितेस व ओपी  ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाजसेवी इन्द्रावती ने दानी कम्पनियों एवं सज्जनों का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि “भारत विकास परिषद शाखा बद्दी” जिस प्रकार समाज के  पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रही है वह एक अनुकरणीय कार्य है।  जिसको पेपर्स प्रोडक्टस कंपनी  के एमडी हितेश व  पूर्व उपनिदेशक ओ.पी.  ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा” का यह बेहतरीन उदाहरण है और ऐसे कार्य के लिए सक्षम नागरिकों व उद्योगपतियों का आगे आना स्वागत योग्य है।

भाविप के सचिव ने कहा कि गांव समेज गांव लगभग 34 नागरिक बादल फटने से काल के ग्रास में समा गये और अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता व बच्चे छोड़ गये और ऐसे बुरे वक्त में परिषद की बद्दी इकाई को पीड़ितों का साथ देने के लिए आगे आई। और सभी के सहयोग से सामन का ट्रक तैयार कर शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना किया। ईएसआईसी के समाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज  को गर्म वस्त्र. रीगल किचेन फूड्स  ने भोजन सामग्री,  सौभाग्या क्लोथिंग ने गर्म वस्त्र, म एन.एस. इण्डस्ट्रीज (निर्मल शम्मी) ने टेम्पो ट्रवलर एवं भोजन व्यवस्था,  एलिन एप्लांसिज ने एलईडी टार्च, आईओन हेल्थकेयर ने छात्रों के लिए स्कूली बैग, जैल पेन, कापी व जुमेट्री बाक्स, प्रेमलता भावसार ने सारे समेज गांव के लिए मिठाई एवं चाकलेट के पैकेट उपलब्ध कराये।  मैसर्स कलर्स इण्डिया  ने टी.शर्ट एवं चार्जेबल बल्ब और  रामदेव स्वीटस एंड नमकीन ने उपस्थित जनसमूह का लड्डू बांट कर उत्साहवर्धन किया।

 संस्था के अध्यक्ष रमन कौशल ने बताया कि मै. बि टेक्सटाईल मिल्स, मै. व र्टक्सटाइल्स, मै. दी टैक्सटाइल्स, मै. वि टैक्सटाइल्स, मै. जसको पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड,  मा स्टोन गियर्स एवं कलर्स इण्डिया प्रा.लि. आदि ने भी राहत सामग्री में अपना भरपूर योगदान दिया है।. संस्था के मुख्य संरक्षक आर. के. शर्मा एवं एम.के.  ने बताया कि वे प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा या जरूरतमंद छात्रों के लिए मदद करने के लिए हमेशा अपनी संस्था को अग्रणी रखने में विश्वास रखते हैं। राहत सामग्री को वितरण करने के लिए 9 सदस्यीय दल राधागोविन्द मंत्री, प्रेमलता भावसार, निर्मल शम्मी, कृष्ण कौशल  व ओपी सिंह रवाना हुए।

इस अवसर पर बी ड्रग के निदेशक बलवन्त , इनफोर्समेंट आफिसर दीपक शर्मा नीरज , राकेश , विष्णु शर्मा, परमवीर, मुकेश कुमार, सीडी, धीरज मिश्र, निर्मल सिंह, प्रीत पाल,  समाजसेवी कृष्ण कौशल, सुषमा ,  ट्रेड यूनियन नेता  गोपाल  सतीश शर्मा, बलविंद्र,  सतीश, देशराज, हृदय राम शर्मा, जेआर.  व प्रकाश  सहित लगभग पांच सौ नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version